बुखार

हम बेसुरे दिनों में

आसमान की ओर चेहरा कर तोड़ते हैं शीशे।

इस तरह हमने आईनों को सिखाया है

थोड़ा तमीज़दार और सुन्दर होना।


आकाश किसी बासी दिन में

मुझसे शरण माँगता है।

मुझे थोड़ा गर्व होता है,

आती है बहुत सारी गुब्बारे सी नींद।


जब मुझे बुखार हुआ

तब मैं जन्म लेना चाहता था।



आप क्या कहना चाहेंगे? (Click here if you are not on Facebook)

7 पाठकों का कहना है :

डॉ .अनुराग said...

ओर मै ये सोचता हूँ के सारे आइने सुन्दर क्यों नहीं होते ...

Dharmendra Singh Baghel said...

Bada kathin hai ise samajhna. kuch simple bhi chahiye.

कुश said...

ये बुखारी भी कमाल है..

Alpana Verma said...

जीवन में बहुत बार ऐसा होता है जब हमारा विश्वास टूटता है ,कोई साथ छूटता है..आस्था को ठेस लगती है.
मगर यही अनुभव नये सीरे से जीना सीखते हैं.
औरों की ही नहीं खुद की पहचान भी बुरे समय में होती है.
उम्दा रचना .

Dnesh said...

ये बुखार सीरिअस तो नहीं?...

प्रतिश्रुति said...

hamesha ki tarh 1 or khoobsurat rachna..

Manish Singh said...

Bahut KHoobsoorat..Sir
Pranam Sweekar karen